दाना शिवम् अस्पताल अब भारतीय रेलवे के साथ अनुबंधित

दाना शिवम् अस्पताल का अब भारतीय रेलवे के साथ अनुबंध हो गया है I रेलवे के कर्मचारियो और लाभार्थियों को हृदय रोग, न्यूरो सर्जरी, पेट सम्बंधित, वैस्कुलर सर्जरी, महिला रोग, मूत्र रोग, हड्डी रोग, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी आदि सम्बंधित समस्योओं का निदान दाना शिवम् अस्पताल में प्राप्त हो सकेगा I

रेलवे के अतिरिक्त दाना शिवम् अस्पताल RGHS, ECHS, चिरंजीवी,जिप्सा व् अन्य सभी TPA से अनुबंधित है I यह अस्पताल NABH के सभी मानको को पूरा करते हुए गत 8 वर्षो से अपनी सेवाएं देते आ रहा है I