प्रिंसेज दिया कुमारी फाउंडेशन के साथ निशुल्क कैंप

दाना शिवम् अस्पताल में प्रिंसेज दिया कुमारी फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र के ग़रीब व असहाय लोगो के लिए निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, जाँच एवं दवा वितरण कैम्प लगाया गया, साथ ही सभी लाभार्थियों को भोजन पैकेट भी उपलब्ध करवाए गए I

इस दौरान डॉ सुनील गर्सा जी, डॉ शालिनी तोमर गर्सा जी ने गौरवी कुमारी जी को ऐसे नेक कार्य के लिए शुभकामनाएँ दी I