हार्ट अटैक मरीज का नई पद्धति से किया सफल आपरेशन

हार्ट अटैक की सामान्य पद्धति में स्टंट डालकर इलाज किया जाता है। हाल ही में दाना शिवम हॉस्पिटल जयपुर में एक 48 साल के मरीज के हार्ट अटैक के इलाज के दौरान, नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया। दाना शिवम हॉस्पिटल के निदेशक डॉ सुनील कुमार गर्सा के नेतृत्व में यह सफल आपरेशन किया गया। जिसमें मैरक- 100 का प्रयोग हुआ। मैरक- 100 स्टेंट डालने पर 2 साल के अंदर यह स्टेन्ट स्वत् ही घुल जाता है, ओर आरट्री (धमनी) पहले जैसा रूप ले लेती है। ऑपरेशन के पश्चात मरीज पूर्णत: स्वस्थ है।