दाना शिवम् हॉस्पिटल की 7वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में हॉस्पिटल के समस्त डॉक्टर्स व् स्टाफ की मौजूदगी में केक काटकर 7वीं वर्षगांठ मनाई।
अस्पताल के निदेशक डॉ. सुनील कुमार गर्सा, डॉ शालिनी तोमर गर्सा, डॉ राजवीर गर्सा, डॉ सुभाष दूत, डॉ. सीपी सुथार, डॉ कमलेश अग्रवाल, डॉ. गोविंद दुबे, डॉ सरिता शर्मा, डॉ. दिविज खेतान, डॉ नितिन गुप्ता, डॉ. आनंद विजय, डॉ विनीत खेमका, हॉस्पिटल के सी.इ.ओ. डॉ. एस. पी. यादव, मुख्य प्रबंधक नरेंद्र सिंह सोमरा व सभी चिकित्सक स्टाफ इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
अस्पताल गत 7 सालों से हृदय रोग, हृदय शल्य चिकित्सा, न्यूरोसर्जरी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, मेडिसिन,यूरोलॉजी, हड्डी एवं जोड़ रोग, जनरल सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, वैस्कुलर सर्जरी, रेडियोलोजी, कान नाक गला, प्लास्टिक सर्जरी, फिजियोथेरेपी के माध्यम से क्षेत्र के मरीजों को बेहतर से बेहतरीन सेवाएं प्रदान करते आ रहे है । दाना शिवम् हॉस्पिटल विद्याधर नगर ने अपनी 7वीं वर्षगांठ पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया ।