पौधा रोपण व पौधा वितरण कायर्क्रम

झुंझुनू स्थित नीजामपुरा, सोलाना, तारा का बास, चनाना व गोलवा गांव में छायादार व फलदार पौधारोपण किया। वहीं 101 पौधों का वितरण किया। इसके साथ पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान डॉ. सुनील गर्सा ने बताया कि पौधे लगाने से पर्यावरण तो शुद्ध होता है साथ ही व्यक्ति स्वस्थ व निरोगी भी रहता है। हर व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। इस दौरान सरपंच चरणसिंह चनाना, सुनील मास्टर, राधाकृष्ण केडिया, प्रवीण शेखावत, रविन्द्र नेहरा, विनोद नेहरा, बाबूलाल, महीपाल, जयनारायण सहित अनेक लोग मौजूद रहे।