DEB तकनीक इस्तेमाल कर बार बार स्टेंटिंग से बचें

जयपुर स्थित दाना शिवम् अस्पताल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार गर्सा जी ने बताया कि स्टेंट लगने के बाद अगर दुबारा तकलीफ़ होती है, तो ( DEB) ड्रग वाला बलून भी एक उपाय है, जिसमे दूसरा स्टेंट नहीं डालना पड़े । इस्तेमाल के बाद इसके परिणाम बेहतरीन है I